आखिर कब कोरोना को लेकर किए वादे पूरे करेगी शिवराज सरकार : कमलनाथ

Share on:

भोपाल : मुरैना में आज कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने में मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं सच बोलता हूं तो यह मुझे देशद्रोही बताते हैं ,यदि मैं कोई प्रश्न पूछता हूं तो मुझ पर FIR करा देते हैं ,कहते है कि यह लाशों पर राजनीति कर रहे हैं , ये बताये कि मैंने कौन सा झूठ बोला ,मैंने तो प्रदेश में कोरोना से हुई मौतो के आंकड़े माँगे , मेने तो पूछा कि बताये कितने शव मुक्तिधाम व कब्रस्तान में पहुंचे ?

-ऐसा लगता है कि या तो सरकार को कुछ पता नहीं है या फिर पता है तो वह बताना नहीं चाह रहे हैं ? आँकड़े दबाये – छिपाये जा रहे है।

-आज ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी लाशों का अंतिम संस्कार हुआ ? लोगों को आज मृत्यु के प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ रहा है ?

-यह आंकड़े दबा-छुपा रहे हैं ,इससे कोरोना की समस्या हल नहीं होगी ,यह समस्या तो सिर्फ़ टेस्टिंग व वैक्सीन बढ़ाने से हल होगी। प्रदेश में आज टेस्टिंग का कोटा फिक्स है , टेस्टिंग की रिपोर्ट देर से आती है, जिससे कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है ,वैक्सीन के भी पते नहीं ? मै तो कहता हूँ कि वैक्सीन के आंकड़े भी सार्वजनिक करें ?

-हमें तो आज भारत को बदनामी से बचाना है ,हमारा भारत महान ही नहीं बहुत बुद्धिमान भी है।यहां के नागरिक सच्चाई समझते है।

-आप कमलनाथ का साथ मत दीजिएगा , कांग्रेस का साथ मत दीजियेगा लेकिन सच्चाई का साथ ज़रूर दीजियेगा , यह सच्चाई ही प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेगी।

-आज नारों से ,घोषणाओं से , जुमलों से देश चलने वाला नहीं है। आज मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो रहे हैं। इन 7 सालों में हमारे देश की आज क्या स्थिति है ? मेक इन इंडिया ,डिजिटल इंडिया ,स्किल इंडिया ,स्टार्टअप इंडिया ऐसे नारे दिए गए थे , वो आज कहाँ है ?

-कोरोना की पहली लहर में 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई थी ,किसी को एक रुपया भी मिला क्या ?

-मै माँग कर रहा हूँ कि कोरोना से जिनकी मृत्यु हुई है ,उन्हें 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाये और वह भी उनके परिजनो की स्वघोषणा व शपथ पत्र के आधार पर दी जाये और जिन शासकीय कर्मचारी की मृत्यु हुई है उनके परिजनो को अनुकंपा नियुक्ति और रोजगार दिया जाये।

-मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री था ,तब स्वाभाविक रूप से प्रदेश के मुखिया होने के नाते पुलिस द्वारा मुझे समय-समय पर हनी ट्रैप प्रकरण की जानकारी दी जाती रही।

-मैं नोटिस का जवाब दूंगा। पेनड्राइव मेरे पास कहाँ ? यह तो बहुत सारे लोगों के पास है ऐसा कहा जाता है और यह भी कहा जाता है कि कि यह तो पूरे प्रदेश में घूम रही है। मैंने पेनड्राइव की राजनीति कभी नहीं की , मै तो प्रदेश को विकास की दृष्टि से आगे ले जाना था।

-प्रदेश की एक नई पहचान बने , यह मेरा लक्ष्य था।मेने माफिया व मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया।

-अंतरराष्ट्रीय -राष्ट्रीय तमाम मीडिया रिपोर्ट कोरोना की दूसरी लहर की चेतावनी दे रही थी ,हमारी सरकार होती तो हम इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन,इलाज ,बेड ,कोविड सेंटर ,अस्पताल सभी की समुचित व्यवस्था करते।

-आज किसकी लापरवाही से प्रदेश में इलाज ,बेड,ऑक्सीजन,इंजेक्शन के अभाव में हजारों मौते हुई , कौन है इसका दोषी ?

-मेरी तो ईश्वर से प्रार्थना है कि कोरोना की तीसरी लहर नहीं आए लेकिन हमें सावधानी बतौर इसकी तैयारी अभी से करना होगी।ऑक्सीजन,इलाज,अस्पताल,जीवन रक्षक दवाइयों की तैयारियां अभी से हमें करना होगी।

-भाजपा सरकार ने 6.5 करोड़ वैक्सीन निर्यात कर दी ,ऑक्सीजन-इंजेक्शन का भी निर्यात करते रहे और आज वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर और आयात की बात कर रहे हैं ? कैसा निर्णय और कैसी व्यवस्था ?

-भाजपा के 7 वर्ष के जश्न मनाने से कोई फर्क नहीं पड़ता , जश्न तो वो होता है ,जो जनता मनाये ?