पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज एक बार फिर मीडिया से चर्चा करते हुए सबसे पहले तो की प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि आज मध्य प्रदेश (MP) में समाज का हर वर्ग परेशान है और मध्य प्रदेश की जनता ने इस तस्वीर को अपने सामने रखकर ,सच्चाई का साथ दिया है ,कांग्रेस की चारों सीटों पर विजय होगी। उसके बाद उन्होंने महंगाई पर भाजपा के मंत्रियो की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के मंत्री जनता का यह कहकर अपमान कर रहे हैं कि महंगाई तो बढ़ेगी ही ,यह स्वाभाविक है , लोगों की आमदनी भी तो बढ़ रही है , सरकार जनता को हर चीज़ मुफ़्त में नही दे सकती है।
इससे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सोच दिखाई देती है ,भारतीय जनता पार्टी को आज महंगाई की चिंता नहीं है इसलिए उनकी अंतरआत्मा से इस प्रकार की बात सामने आ रही है ,यह प्रदेश की जनता का अपमान है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश केवल भाषणों से नहीं हो सकता है ,केवल बैनर और होर्डिंग से नहीं हो सकता है ,आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश तभी बन सकता है , जब हमारी सोच विचार और कार्यशैली उस दिशा में समग्रता से कार्य करेगी।
मध्य प्रदेश तभी आत्मनिर्भर होगा जब मध्य प्रदेश का हर वर्ग सुखी होगा, परंतु बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज खरगोन में फिर एक किसान ने आत्महत्या कर ली।आज हमारे कृषि क्षेत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती है ,आज चुनौती हमारे बेरोजगार नौजवान के सामने हैं।आज मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर हमें याद रखना है कि यही नौजवान भविष्य में हमारे प्रदेश का निर्माण करेंगे यदि हमारे नौजवानों का भविष्य अंधेरे में रहा तो हमारा मध्य प्रदेश कहां पहुंचेगा ?
आज हमारा छोटा व्यापारी त्रस्त है ,यदि मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनना है तो वह विश्वास से बन सकता है और उसी विश्वास से निवेश आता है और निवेश से ही आर्थिक गतिविधी बढ़ती है। हमारा मध्यप्रदेश 5 राज्यों से घिरा हुआ है और देश का हृदय है।मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर तभी बनेगा ,जब प्रदेश में एक ऐसा सकारात्मक माहौल बनाया जाए ,जिससे मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा दिया जा सके।यह अकेले किसी पार्टी की बात नहीं है ,सबको मिलकर मध्य प्रदेश के बेहतर भविष्य का संकल्प लेना चाहिए और यह सिर्फ घोषणाओं ,कलाकारी से नहीं होगा ,यह एक सकारात्मक सोच से ही संभव हो पाएगा।
आज सबको पता है कि प्रदेश में कोयले की क्या स्थिति है ,सबको पता है कि आज हमारे 50% पावर स्टेशन , इकाइयाँ बंद है। मोदी जी आ रहे हैं और मुझे पूरा यकीन है कि वह इस पर कुछ प्रकाश डालेंगे ,बढ़ती हुई मंगाई और बेरोजगारी पर कुछ बोलेंगे ,केवल ध्यान मोड़ने की बातें करने से मध्यप्रदेश का भला होने वाला नहीं है।