अपने बयान को लेकर कमलनाथ ने दी सफाई, कहा -‘मैंने कहा था भारत बदनाम न हो जाए’

Rishabh
Published on:

हालही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने अपने बयान में कहा था कि “भारत महान नहीं अब भारत बदनाम है, सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते।” जिसे लेकर प्रदेश में सियासी जंग शुरू हो गई और देखते ही देखते ये मुद्दा काफी बड़ा हो गया। जिसके बाद आज कमलनाथ ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है।

बता दें कि अपने बयान के लिए सफाई देते हुए कमलनाथ ने कहा है कि – ‘मैंने तो कहा था कि हमारा भारत महान था, जो अब कहीं बदनाम न हो जाए। हमें बचना है क्योंकि पूरा विश्व देख रहा है कि हमारे देश में क्या हो रहा है।’

इतना ही नहीं नहीं आगे उन्होंने ये भी कहा कि – “मेरा भारत महान है और बुद्धिमान भी है, यह बुद्धिमान भारत सब समझता है, आज और 20 साल पहले की आम जनता व मतदाता में बहुत अंतर है, पहले जिन्हें आप ज्ञान देते थे वह अब आपको ज्ञान देने के लिए तैयार हैं।”

साथ ही प्रदेश सरकार के लिए उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये भी कहा कि – ‘पूरा मध्य प्रदेश भगवान भरोसे है, शासन पर किसी को भरोसा नहीं रहा, इसलिए मैं ईश्वर की शरण में जाकर सबकी सुरक्षा की मनोकामना कर रहा हूं कि भगवान जल्दी सब सही कर दें।’