कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को मिर्ची लग रही है कि कुर्सी चली गई : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Mohit
Published on:
digvijay singh jyotiraditya scindia

भोपाल। शिवराज सरकार का तीन महीने बाद मंत्रिमंड़ल विस्तार हो गया। मंत्रिमंड़ल विस्तार में हुई देरी को लेकर अक्सर विपक्ष ने सवाल उठाए है। वहीं आज मंत्रिमंड़ल के विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को सेवा से लेना देना नहीं है। उन्हें तो बस इस बात की मिर्ची लग रही है कि कुर्सी चली गई।

इतना ही नहीं वे इस मौके पर शिवराज की तारिफ करने से भी नहीं चुके उन्होंने कहा कि मैं बता दूं कि टाइगर अभी जिंदा हैं। वहीं अपने समर्थकों को कैबिनेट में शामिल करवाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जितने भी मंत्री हों, ये नंबर का गेम नहीं बल्कि सेवा का गेम है। बता दें कि शिवराज के 28 नए मंत्रियों में से 9 से ज्यादा सिंधिया समर्थक है।

मंत्रियों के शपथ समारोह के बाद कमलनाथ ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी साथ ही उन्होने इस बात पर भी दुख जताया की मंत्रिमंडल मे अनुभवियों को जगह नहीं दी गयी।  ट्वीट शेयर कर कमलनाथ ने लिखा है कि प्रदेश सरकार के आज के मंत्रिमंडल के गठन पर मै सभी नवीन मंत्रियो को बधाई व शुभकामनाएँ देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि प्रदेश के विकास में सभी मिल जुलकर कार्य करेंगे और प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे।

उन्होने आगे लिखा कि आज के मंत्रिमंडल के गठन में कई योग्य , अनुभवी , निष्ठावान भाजपा के वरिष्ठ विधायकों का नाम नहीं पाकर मुझे व्यक्तिगत तौर पर बेहद दुःख भी है। लोकतंत्र के इतिहास में मध्यप्रदेश का मंत्रिमंडल ऐसा मंत्रिमंडल है , जिसमें कुल 33 मंत्रियो में से 14 वर्तमान में विधायक ही नहीं है। यह संवैधानिक व्यवस्थाओं के साथ बड़ा खिलवाड़ है। प्रदेश की जनता के साथ मज़ाक है।