प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की आज प्रेस वार्ता हुई ऐसे में उन्होंने केंद्र सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा है पेगासस जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं मोदी सुरक्षा के लिए है। पेगासस का सॉफ्टवेयर और लायसेंस खरीदा गया है। इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों की भी मिली भगत है। ऐसे में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच करवाने की भी मांग की है।
बता दे, उन्होंने केंद्र सरकार से कोर्ट में हलफनामा भी माँगा है। इसके अलावा शिवराज सिंह पर भी कमलनाथ ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली से भोपाल तक झूठ दबाने और छिपाने की सरकारें। ऑक्सीजन से मौत का आंकड़ा छिपाया गया है। साथ ही ऑक्सीजन से मौत का आंकड़ा न दें केन्द्र ने राज्यों से कहा।