अस्पताल में भर्ती कमल हसन, डॉक्टर्स ने जारी किया बुलेटिन

Share on:

एक्टर से पॉलीटिशयन बने कमल हासन इन दिनों अपनी तबियत ख़राब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, उनके पैर की सर्जरी होने वाली है। इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कमल हासन के दायें पैर की हड्डी में इन्फेक्शन हुआ है। जिसकी वजह से उनकी सर्जरी करनी पड़ रही हैं।

बता दे, इस वजह से डॉक्टर्स ने भी उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है। वहीं अस्पताल की तरफ से उनके लिए एक बुलेटिन भी जारी किया गया है। जिसमें लिखा है कि कमल हासन को पैर की हड्डी में हल्के संक्रमण के चलते हुए सर्जरी के मद्देनजर रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। टिबियल हड्डी में हुए संक्रामक फोकस को हटाने के लिए उनकी सर्जरी की थी। अब उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, कमल हासन को कुछ साल पहले पैर में चोट लगी थी। जिसके बाद उनके इन्फेक्शन हो गया है और अब उनकी सर्जरी की जा रही हैं। जिसकी वजह से कमल हासन को डॉक्टर्स ने रेस्ट करने की सलाह दी है। बता दे, कमल हासन की पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भी उतर रही है। उनकी पार्टी को टॉर्च का चुनाव चिन्ह मिला है। जिसकी वजह से उन्हें अपने पैर का ख्याल रखने के साथ पार्टी की गतिविधियों पर भी पूरी नजर रख रहे हैं।