रामलीला मैदान में गरजीं ‘कल्पना सोरेन’, कहा- कोई भी हेमंत सोरेन के खिलाफ आरोप साबित नही कर सकता…

ravigoswami
Published on:

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने विपक्ष द्वारा आयोजित रैली में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होनें कहा कि कोई भी उनके पति और जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपों को साबित नहीं कर सका और लोगों से लोकतंत्र को बचाने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक पार्टियों को लोगों को वोट देना चाहिए।

आपको बता दें दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष ने लोकतंत्र बचाओ (लोकतंत्र बचाओ) महारैली का अयोजन किया है। इस दौरान कल्पना ने बोलते हुए कहा, कोई कितना भी बड़ा हो जाए, वह सबसे बड़ा नहीं हो सकता। सबसे बड़ी चीज है जनता. इसलिए आने वाले चुनाव में आपको अपने वोट का सही इस्तेमाल करना होगा. साथ ही, भारत गठबंधन को जीतना होगा। उन्होनें कहा कि केजरीवाल 10 दिन से जेल में हैं. दो महीने पहले हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था. अभी तक उन पर लगे आरोपों को कोई साबित नहीं कर पाया है. आपका वोट सबसे बड़ी अदालत है।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मोदी की गारंटी चुनावी मुद्दे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने पूछा, एनडीए की गारंटी की गारंटी कौन लेगा? लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें सड़कों पर आना होगा, झारखंड नहीं झुकेगा. (देश में) तानाशाही के खिलाफ आज यह ऐतिहासिक संकल्प सभा ​​आयोजित की जा रही है। मैं आज यहां आए सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं, इससे केवल भारत गठबंधन मजबूत होगा।

इस दौरान कहा कि लोगों का यह जनसमूह आज साबित करता है कि उन अत्याचारी शक्तियों का विरोध है जिन्होंने देश को नष्ट करने का फैसला किया है। देश की जनता किसी भी राजनीतिक दल या नेता से बड़ी है। लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें वोट देकर भारतीय गठबंधन को मजबूत करें। देश को बर्बाद करने वाली अत्याचारी ताकतों को जनता परास्त करेगी। यह आज की भीड़ ने साबित कर दिया है।”

गौरतलब है कि गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली में देशभर के प्रमुख विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस से सोनिया गांधी और राहुल गांधी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से महबूबा मुफ्ती, समाजवादी पार्टी (एसपी) से अखिलेश यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से शरद पवार (शरदचंद्र पवार), नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला ( एनसी), और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव सहित अन्य लोग एकता का संदेश देने के लिए एक ही मंच पर एकत्र हुए।