लगातार हुई बारिश से 10 दिन में दूसरी बार कालीसिंध नदी उफान पर

Ayushi
Published on:

सारंगपुर के आस पास क्षेत्रो में हुई लगातार बारिश से 10 दिनों में कालीसिंध नदी दूसरी बार उफान पर आ गई एवं सारंगपुर से आगर जाने वाला रास्ता बंद हो गया एवं कई गांवो से भी सारंगपुर का संपर्क कट गया।

समाचार लिखे जाने तक कालीसिंध नदी का अंदर वाला पुल बंद था एवं शाम तक पुल के चालू होने की संभावना कम है।

स्थानीय प्रशाषन मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने भी लोगो से घर मे ही रहने की अपील की है एवं पुल, डेम एवं जलाशयों से दूर रहने की अपील की है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद गिरजे अपने अमले के साथ नगर में राहत कार्यो में लगे है।