Kajol Series Debut: हॉटस्टार पर ‘द गुड वाइफ’ में नजर आएंगी काजोल, सामने आया सीरीज का पहला लुक

pallavi_sharma
Published on:

ओटीटी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार डिजिटल प्लेटफॉर्म भी तरफ अपना रुख रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार की कटपुतली भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की गई थी , एक्ट्रेस की बैठत करे तो माधुरी दीक्षित से लेकर सुष्मिता सेन तक अपना ओटीटी डेब्यू कर चुकी हैं। इसके साथ ही अब एक और एक्ट्रेस अपने वेब सीरीज डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में एक्ट्रेस काजोल की डेब्यू सीरीज की घोषणा की गई है, जो उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा साबित होगी।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने गुरुवार को काजोल स्टारर वेब सीरीज का अनाउंस मेन्ट किया है। हॉटस्टार ने काजोल की इस नई सीरीज से उनका फर्स्ट लुक जारी करते हुए बताया कि सीरीज का नाम “द गुड वाइफ – प्यार, कानून, धोखा” रखा गया है। काजोल इस सीरीज में पहली बार एक वकील की भूमिका निभाएंगी।

काजोल

सीरीज के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा कि, “मैं अपने अभिनय यात्रा में लगातार कई किरदार निभाती आ रही हूं, लेकिन पहला हमेशा ही खास होता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की खूबी यह है कि वे क्रिएटर्स और एक्टर्स को अलग-अलग फॉर्मेट के साथ रीइन्वेंट और एक्सपेरिमेंट करने का मौका देते हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की द गुड वाइफ के  जरिए मुझे ठीक यही करने को मिला है।  मैं अपनी पहली सीरीज में एक वकील की भूमिका निभाऊंगी, जिसका निर्देशन शानदार सुपर्ण वर्मा ने किया है। मैं शो और मेरे द्वारा निभाए गए किरदार के बारे में और अधिक साझा करने के लिए उत्साहित हूं।

इस सीरीज को सीबीएस स्टूडियो ने स्कॉट फ्री प्रोडक्शंस और किंग साइज प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है वहीं, शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स की बात करें तो इसमें रॉबर्ट और मिशेल किंग, रिडले स्कॉट, डेविड जुकर, ब्रुक कैनेडी, क्रेग तुर्क, लियोनार्ड डिक, टेड हम्फ्री और फॉर्मेट राइट्स को पैरामाउंट ग्लोबल कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन ने वितरित किया और इसे चीन, भारत, जापान, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व, रूस, तुर्की और वियतनाम में लाइसेंस दिया गया है।