‘Dilwale Dulhania Le Jayenge’ का रीमेक बनाने पर काजोल को है ऐतराज, फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

Simran Vaidya
Published on:

काजोल (Kajol) बॉलीवुड की बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपने करियर में काजोल ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इसी के साथ काजोल ने अपनी दमदार एक्टिंग और बुलंद आवाज़ से फैंस के दिल में जगह बनाई हैं। जिनकी बात की जाएं तो उसमे से एक आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आज भी लोगों की फेवरिट लिस्ट में मौजूद है। रिलीज होने के 27 वर्ष बाद भी फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। वहीं जब काजोल से फिल्म के रीमेक को लेकर सवाल पूछा गया तो जानिए उन्होंने क्या कहा?

‘DDLJ’ का रीमेक नहीं चाहती एक्ट्रेस

Kajol: Because of this, 'Dilwale Dulhania Le Jayenge' cannot be made again, Actress told the reason - इस वजह से नहीं दोबारा नहीं बन सकती 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', काजोल ने बताई

हाल में ही काजोल ने मीडिया रिपोर्ट्स से बात करते हुए इस चीज का ज़िक्र किया। इस अवसर पर जब काजोल से DDLJ के रीमेक के विषय में प्रश्न किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी पर्सनल ओपिनियन है। मुझे नहीं लगता कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्मों का रीमेक बनाया जाना चाहिए।’ मैं K3G (कभी खुशी कभी ग़म- 2001) के लिए भी ऐसा ही महसूस करती हूं। मुझे लगता है कि मैजिक सिर्फ एक बार क्रिएट किया जा सकता है। यदि आप इसे फिर से बनाते हैं तो यह फीका पड़ जाता है। इसका अनुभव पहले जैसा नहीं रहेगा।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को मिला बॉलीवुड की एवरग्रीन रोमांटिक फिल्म का खि‍ताब - dilwale dulhania le jayenge is bollywoods most evergreen love story - AajTak

Also Read – बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, होली पर स्कूल कॉलजों में छुट्टी का ऐलान, जानें कितने दिन बंद रहेंगे School

ओरिजनल जैसी फिल्म बनना नामुमकिन है

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल ने मीडिया के साथ अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि रीमेक की तुलना ओरिजनल के साथ की जाएगी। ये सब चीजें दर्शकों को निराश कर देगी। एक्ट्रेस ने कहा, ‘इस बात को जाने बिना आप हमेशा उदास होंगे कि इसे कितनी अच्छी तरह से पोट्रेट किया गया है। मैजिक का एक एहसास है, जो फिल्में ऑडियंस को देती हैं। जब आप उन्हें पहली बार देखते हैं तो आप कुछ फील करते हैं और कुछ भी उस फीलिंग की नकल नहीं कर सकता है।’ जबकि वो वास्तविक हो।

एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट

Salaam Venky Film Review: इमोशनल कर देगी वेंकी की जिंदादिली, मां के रूप में काजोल की उम्दा परफॉर्मेंस - Salaam Venky movie Review emotional story Kajol powerful acting aamir khan tmovn - AajTak

यहां अगर काजोल के वर्क लिस्ट की बात करें तो काजोल को पिछली बार रेवती के डायरेक्शन में बनी ‘सलाम वेंकी’ में देखा गया था। एक्ट्रेस काजोल अब जल्द ही अपने फैंस को ‘द गुड वाइफ’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में दिखाई देने वाली हैं।

Also Read – ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली की लेटेस्ट फोटो देख हो जाएंगे हैरान, ग्लैमर में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को देती हैं टक्कट