कैलाश विजयवर्गीय का दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला, कमलनाथ के बीजेपी में जाने पर कही यह बात

Deepak Meena
Published on:

जबलपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह दया के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हताशा में हैं और ऊलजलूल बयान देकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं।

दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार:

बता दें कि, लोकसभा क्लस्टर की बैठक लेने जबलपुर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “दिग्विजय सिंह की चमक अब फीकी पड़ रही है, इसलिए वे ऊलजलूल बयान दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का राम मंदिर को लेकर दिया गया बयान निराधार और हास्यास्पद है।

कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर टिप्पणी:

कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “कमलनाथ जी बहुत समझदार हैं, लेकिन उन्होंने देर कर दी। कमलनाथ जी जैसे लोगों की बीजेपी में जरूरत नहीं है।”

विवादित बयान:

दिग्विजय सिंह ने हाल ही में कहा था कि राम मंदिर का निर्माण भाजपा के वोट बैंक के लिए किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) राम मंदिर का इस्तेमाल हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण के लिए करेगा।

राजनीतिक प्रतिक्रिया:

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता दिग्विजय सिंह से डरे हुए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “भाजपा दिग्विजय सिंह से डरी हुई है। इसलिए वे उन पर हमला कर रहे हैं।”