इंदौर प्रशासन के निर्णय को कैलाश विजयवर्गीय का तंज, कहा- अलोकतांत्रिक

Ayushi
Published on:

इंदौर में महामारी को देखते हुए प्रशासन ने अब सख्त निर्णय लिया है। जिसमें 21 मई से इंदौर में सभी चीज़ों को बंद करने के निर्देश दिए साथ ही पुलिस ने भी अब लोगों को रोकने के लिए सख्ती दिखाना शुरू कर दी है। ऐसे में इस निर्णय को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी राय रखी है।

उन्होंने इंदौर प्रशासन के निर्णय को अलोकतांत्रिक बताया है। जी हां उन्होंने ने इसको लेकर एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आखिर क्या जरुरत है एक अलोकतांत्रिक और तानाशाही भरे निर्णय को इंदौर जैसे अनुशासित शहर पर थोपने की, जिस निर्णय की सर्वत्र निंदा हो उस पर पुनर विचार करना चाहिए। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को मिल कर निर्णय लेना चाहिए।