कैलाश विजयवर्गीय का आरोप, आतंकवाद प्रेम दिखाती आई है कांग्रेस, नामांकन फॉर्म को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाई आपत्ति खारिज

Deepak Meena
Published on:

इंदौर। मंगलवार दोपहर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने अपने मुख्य चुनाव कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया, जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शुरू से ही आतंकवादी प्रेम दिखाती आई है और आज भी दिखा रही है। जी 20 में सारे देशों ने आतंकवाद के खिलाफ दिल्ली डिक्लेरेशन में सर्व सहमति से आतंकवाद का विरोध किया है। ऐसे समय में कांग्रेस का हमास और आतंकवाद को समर्थन करना, पूरी दुनिया को चौंकाने वाला है। लेकिन इसमें हमें कोई आश्चर्य नहीं है क्योंकि कांग्रेस ने वोट की राजनीति के कारण आतंकवाद का समर्थन किया है। यह अब धीरे-धीरे सब जगह सर्कुलेट हो रहा है। केरल में हुए ब्लास्ट के बाद हमास के कमांडर ने वर्चुअल बयान दिया, जिसमे उसने अगला हमला हिंदुत्व पर करने की बात कही है। हम इससे बिल्कुल भी डरने वाले नहीं है, लेकिन यह एक अलार्मिंग है कि कांग्रेस और वामपंथी क्या करना चाहते हैं, यह देश में चिंता का विषय है। खरगोन के कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी की बेटी ने अल्पसंख्यक लोगों के साथ फिलिस्तीन और हमास के मारे गए लोगों को मौन श्रद्धांजलि दी और भाषण दिया वहां कि हम फिलिस्तीन और हमास का समर्थन करते हैं। साथ ही खरगोन में हुए दंगों की जांच भी करवाएंगे।

कमलनाथ जी कहते हैं कि राम सबके हैं, सिर्फ बीजेपी के नहीं। हम भी कहते हैं कि राम सबके हैं, राम ने राक्षक के परिवार के विभीषण को गले लगाया तो कांग्रेस को भी गले लगा सकते हैं। लेकिन क्या आप राम के लायक है, भगवान राम ने कहा है कि निर्मल मन से कोई भी मेरे पास आ सकता है। लेकिन आपका मन निर्मल कहा है। आपने तो सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है कि राम का कोई अस्तित्व नहीं है, राम हुए ही नहीं, हनुमान हुए ही नहीं, रामचरित्र मानस काल्पनिक है। आपको तो राम का नाम लेने का भी अधिकार नहीं है। खंडवा में कांग्रेस के मंच पर नारे लगे हैं सियापति हनुमान की जय। यदि आप राम जी के नारे लगा रहे हो, नकल कर रहे हो तो, अकल तो लगाओ। हनुमान जी किसी के पति नहीं रहे, आप राम जी के नारे लगाओ, लेकिन हनुमान जी को लेकर इस तरह के नारे लगाना आपत्तिजनक है।

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, कांग्रेसी लोग जाए दर्शन करें, माफी मांगे, राम सबको माफ कर देते हैं। लेकिन दिल्ली से लेकर खरगोन जैसे छोटे से जिले में आतंकवादियों का समर्थन हो रहा है, वोट के लिए राजनीति हो रही है। देश की पॉलिसी क्या है और कांग्रेस की पॉलिसी क्या है। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस जानबूझकर इस तरह की गलती कर रही है। ये वोट और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कर रही है। मुझे लगता है कांग्रेस को देश की जनता माफ नहीं करेगी। हमारा एजेंडा क्लियर है, हमने विकास किया है, आगे भी विकास करेंगे। हमने गरीब कल्याण की योजनाएं लागू की है, आगे भी लागू करेंगे। हमने किसान सशक्तिकरण करने की योजनाएं बनाई है, आगे भी हम करेंगे। महिला सशक्तिकरण की हमने योजनाएं बनाई है, आगे भी बनाएंगे। विकास हमारा एजेंडा है, इसलिए कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक तलाश रही है। कांग्रेस हार चुकी है, इस बौखलाहट में को जो भी कर रहे हैं वह सबके सामने आ रहा है। सभी उम्मीदवार अपनी जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं। खरगोन में बिना तुष्टीकरण के जीत नहीं सकते तो उन्होंने ऐसी हरकत की है जो अक्षम्य है, मुझे नहीं लगता देश की जनता इसे माफ करेगी।

व्यक्तिगत क्षमता से करता हू काम
विधानसभा क्षेत्र 1 का विकास प्लान बनाने जैसा प्लान अन्य क्षेत्र में भी बनाए जाने के सवाल पर बोले कि मेरा हमेशा से ही यह रहा है, मैं हमेशा पहले से ही प्लान कर लेता हूं, मैं मेरी व्यक्तिगत कैपेसिटी से काम करता हूं, उसी से रुपए लाकर काम करवाता हूं। पिछले 10 साल से मैं संगठन का हिस्सा था, सरकार का हिस्सा नहीं होने की वजह से मैं बोलता नहीं था, अब मैं सिस्टम का हिस्सा बन गया हूं तो इंदौर के बारे में भी हम बैठकर प्लान बनाएंगे। इंदौर की जो संभावना है, उसके भी प्लान बनाएंगे। इंदौर में बहुत पोटेंशियल है।

शिक्षा और स्वास्थ्य में भी होगा नंबर 1
मेरा सपना है इंदौर शिक्षा और स्वास्थ्य में नंबर एक हो। शहर में क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्लान बनाएंगे। अब मैं सिस्टम में आ गया तो मैं इसमें रुचि लूंगा। शहर के बड़े कॉलेज वालों से मैं बात करूंगा कि वह क्या सरकारी कॉलेज में अपने फैकल्टी देंगे या जिस भी कॉलेज में अच्छी फैकल्टी है, वो दूसरे कॉलेज में भी पढ़ाने चले जाए। जब एक दूसरे के सहयोग से शिक्षा करेंगे तो हमारी शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी। आने वाले समय में हम ऐसा सिस्टम बनाएंगे कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए इंदौर भेजेंगे, उसके लिए हमें प्लान करना होगा। मेडिकल टूरिज्म बहुत बड़ा विषय है, इंदौर यह डिजर्व करता है। हमारे यहां की मेडिकल सेवाओं का बाहर के लोग फायदा ले सकते है। मेडिकल टूरिज्म का हब भी इंदौर बन सकता है, ऐसा माहौल बनाना पड़ेगा। यह सिर्फ क्षेत्र नंबर एक में नहीं, बल्कि पूरे इंदौर में करना पड़ेगा।

फेयर पॉलिटिक्स करता हू
कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस द्वारा नामांकन फार्म में अपराधों से संबंधित जानकारी छुपाने के आरोप पर बोले कि मैं फेयर पॉलिटिक्स करता हूं, डर्टी पॉलिटिक्स नहीं, मैंने डेवलपमेंट की पॉलिटिक्स की है। कांग्रेसी 1990 का कोई मामला लाए है, उसमें बता रहे हैं कि मैं फरार हूं, लेकिन 1990 के बाद मैं छह विधानसभा और एक महापौर सहित कुल 7 चुनाव लड़ चुका हूं, तब तो कोई नही आया। मैं कहता हूं फेयर पॉलिटिक्स करो, आमने-सामने लडो। हमारे ऊपर इतने केस चल रहे हैं तो उसमें छुपाना क्या। सरकार ने ही तो केस लगाए, सरकार से क्या छुपाना। यदि गलती से कुछ इधर-उधर हो गया तो उसको सही कर लेंगे। हमने कुछ गलत नहीं किया इस वजह से निर्वाचन आयोग ने नामांकन फॉर्म एक्सेप्ट कर लिया और कांग्रेस की तमाम आपातियो को खारिज कर दिया।

जय-वीरू ने नही फाड़े एक दूसरे के कपड़े
कांग्रेस का एजेंडा शुरू से ही फूट डालो, समाज को बाटो और राज करो का रहा है, उनका मुद्दा कभी भी देशहित में नहीं रहा। मुझे एक मुस्लिम कार्यकर्ता ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता हमास और फिलिस्तीन में हो रही घटनाओं के वीडियो अपने लोगों को बस्तियों में बांट रहे हैं और बोल रहे हैं कि देखो मोदी वहां क्या करवा रहे हैं। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की जोड़ी को जय वीरू की जोड़ी बताने के मामले पर बोले की जय वीरू ने कभी भी एक दूसरे के कपड़े नही फाड़े थे। कमलनाथ को सुपरनाथ बताने के पोस्टर पर बोले की 17 तारीख के बाद उनके पास करने को कई काम नही होगा।