BJP में ‘कमलनाथ’ के शामिल होने की अटकलों पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, अगर आना चाहें तो…

Suruchi
Published on:

लोकसभा चुनाव के पहले नेताओं के दल बदल का दौर शुरू हो चुका है.ऐसे में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के दूसरे दलों में सम्मिलित होने के कयास लग रहे है. वही एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ का भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. इस बीच मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है. उन्होनें कहा कि हम कमलनाथ जी को क्यों लेंगे आदमी बाजार में जाएगा तो ताजा फल लेगा कि बासी फल.

इतना ही नही कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं. अगर वो आना भी चाहें तो उनके लिए दरवाजे बंद है.श्श् लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दवा करते हुए कहा कि बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है .जहां 29 सीटें हैं.आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

आपको बता दें कमलनाथ ने बीजेपी ज्वाइन करने के लिए मीडिया द्वारा सवाल किया गया था. इस पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा था कि कमलनाथ ने कहा था कि ऐसी अफवाहें चलती रहती हैं और ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. हालांकि उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने वाले कांग्रेस के नेताओं को लेकर कहा था कि वे सभी स्वतंत्र हैं, कोई किसी से बंधा हुआ नहीं है.

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक सीएम रहे हैं. 2023 में कांग्रेस उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ रही थी और पार्टी को उम्मीद थी कि वह सत्ता में वापसी करेगी लेकिन बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर राज्य में सत्ता दोहरा दी. अब कैलाश विजयवर्गीय ने करारा प्रहार किया है ।