भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बालूरघाट में होने वाली सभा में जिला प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन अभी तक न दिए जाने के लिए ममता सरकार की निन्दा की।
विजयवर्गीय ने कहा- लोकतंत्र में किसी भी राजनीतिक दल की गतिविधियां रोकने का अधिकार किसी को नहीं है, ममता जी के इस कृत्य की हम निन्दा करते हैं।
तीन दिवस से सभा की अनुमति और हेलीकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन मांगी गई थी। सभा की अनुमति तो दे दी गयी क्योंकि वह रेल प्रशासन की जमीन थी। लेकिन हेलीकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन के लिए जिलाधीश का कहना है कि ऊपर से प्रेशर है, अभी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हेलीकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गयी है।
Copyrights © Ghamasan.com