Mp Election: CM के चेहरे को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने दिया ये बड़ा हिंट

Shivani Rathore
Published on:

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मतगणना का परिणाम 3 दिसंबर को आ चुका है। यह परिणाम भाजपा के लिए खुशी लेकर आए हैं। अब सभी को इंतजार है कि सीएम पद पर अब कौन बैठेगा। भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों में प्रचंड जीत दर्ज की है। अब सभी को सीएम का बेसब्री से इंतजार है हर राज्य में अनेक दिग्गजों के नाम सीएम पद के लिए चर्चा में है। इसी को लेकर अब भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपना बयान दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य के सीएम पद पर सस्पेंस रविवार को खत्म हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को मध्य प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। अगर कैलाश विजयवर्गीय की बातों को समझा जाए, तो यह साफ है कि भाजपा रविवार से पहले ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है।