कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर भेजे 1700 रेमडेसिवीर इंजेक्शन, 700 बटेंगे फ्री

Share on:

इंदौर : शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी के मरीजों को देखते हुए आये दिन कोई ना कोई पार्टी के नेता परिजनों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है। गौरतलब हो कि इंदौर शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी भारी मात्रा में सामने आ रही है, जिसको लेकर परिजन दर दर भटकने को मजबर है।

https://twitter.com/KailashOnline/status/1384057503609024520

इसी  कमी की पूर्ति के लिए अब भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आगे आये है जिन्होंने इंदौर को 1700 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए है। जिसकी जानकारी कैलाश विजयवर्गीय ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहाकि मैंने अपने दवा उद्योग से जुड़े मित्रों के द्वारा 1700 इंजेक्शन इंदौर के लिए रवाना करवाए हैं। ये इंजेक्शन कलेक्टर श्री मनीष सिंह तक पहुँचाए जाएँगे। वहां से जरूरतमंदों को मिलेंगे।

https://twitter.com/KailashOnline/status/1384069259857326090

इसी के साथ दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि ये इंजेक्शन इंदौर पहुँच गए और तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहाकि कि इंदौर भेजे जा रहे 1700 रेमडेसिवीर इंजेक्शन में से 700 इंजेक्शन मेरे स्वर्गीय मामा श्री श्यामसुंदर विजयवर्गीयजी (सम्राट मसाले वाले) के सुपुत्र श्री राजेश विजयवर्गीयजी द्वारा ग़रीबों के लिए नि:शुल्क प्रदान किए जाएँगे।

https://twitter.com/KailashOnline/status/1384086650817433602