धमाके का शिकार हुआ काबुल, मस्जिद के बाहर बम ब्लास्ट

Akanksha
Published on:

काबुल। अफगानिस्तान पहले से ही काफी मुसीबतो से घिरा हुआ है। जिसके बाद अब एक बार फिर देश में कठिनाइयों का दौर शुरू हो गया है। आपको बता दें कि, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज दोपहर हुए बम ब्लास्ट में कई आम नागरिकों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि यह धमाका काबुल में ईदगाह मस्जिद के बाहर हुआ है और घटना में कई लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है। वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं. घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

ALSO READ: J&K: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, 25 करोड़ की हेरोइन जब्त

दरसक, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ब्लास्ट की पुष्टि की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मस्जिद के एंट्री गेट के बाहर यह धमाका हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि मुजाहिद की मां के लिए एक प्रार्थना सभा रखी गई थी, मुजाहिद की मां का निधन पिछले सप्ताह हुआ था। गौरतलब है कि, इस कार्यक्रम के लिए संबंधियों और लोगों को भी आमंत्रित किया गया था। साथ ही न्यूज एजेंसी को एक दुकानवाले ने बताया कि उसने धमाके के बाद गोलियों की आवाज भी सुनी। ब्लास्ट से पहले तालिबान ने प्रार्थना सभा के लिए रोड ब्लॉक किया था।