फिर आतंकियों के निशाने पर काबुल एयरपोर्ट, अमेरिका ने जारी की एक और हमले की चेतावनी

Share on:

वॉशिंगटन: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट पर काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं बीते दिनों हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने आज यानी रविवार को एक और आतंकी हमले की चेतावनी जारी की है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने इस संबंध में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर अगले 24 से 36 घंटे के अंदर एक और हमला हो सकता है. उनका कहना है कि अफगानिस्‍तान में हालात बेहद खतरनाक हैं और हमले का खतरा भी बरकरार है.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने जानकारी दी है कि उन्‍होंने राष्‍ट्रीय सुरक्षा टीम और अफगानिस्‍तान में तैनात कमांडरों के साथ अहम बैठक की है. उनका कहना है कि उन्‍हें कमांडरों ने बैठक में बताया है कि काबुल एयरपोर्ट पर अगले 24 से 36 घंटे के अंदर हमला हो सकता है. बाइडेन ने कहा कि बैठक के दौरान हमने पिछली रात अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आईसआईएस-के ठिकानों पर की गई बमबारी की चर्चा की. उन्‍होंने कहा कि मैंने कहा था कि हम हमारे सैनिकों और नागरिकों पर हमले के जिम्मेदार लोगों को खोजेंगे और हमने ऐसा ही किया.

राष्‍ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘आतंकियों पर किया गया ये हमला आखिरी नहीं था. हम काबुल हमले में शामिल दोषियों का पीछा करेंगे और उन्हें सजा देंगे. जब भी कोई अमेरिका या हमारे सैनिकों पर हमला करेगा, हम करारा जवाब देंगे.’