काबुल: 4 मिनट में 2 बड़े धमाके, अमेरिका, ब्रिटेन ने सुबह दी थी चेतावनी

Akanksha
Published on:

काबुल। आज शाम अफगानिस्तान के लिए कयामत लेकर आई है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के गेट पर बड़ा धमाका हुआ। बता दें कि, यहां एक नहीं बल्कि 2 धमाके हुए वो भी 4 मिनिट के अंदर। इसमें बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। धमाका के बाद काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई है। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाए जाने के बाद वहां से बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर भागने की कोशिश में हैं।

Also Read: UP: नाईट कर्फ्यू में बढ़ेगी सख्ती, रात नौ बजे से पुलिस का अलर्ट मोड

आपको बता दें कि, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों ने आज सुबह ही हमले की चेतावनी दी थी। काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके को आतंकी हमला करार दिया गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने आतंकी ब्लास्ट की पुष्टि की है। पेंटागन ने धमाके में मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। वहीं दूसरी ओर अलजरीरा की ओर से हमले को आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। धमाके के बाद अब वहां से लोगों को निकाले जा रहे अभियानों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रहा है।

काबुल: 4 मिनट में 2 बड़े धमाके, अमेरिका, ब्रिटेन ने सुबह दी थी चेतावनी
काबुल: 4 मिनट में 2 बड़े धमाके, अमेरिका, ब्रिटेन ने सुबह दी थी चेतावनी

गौर करने वाली बात तो यह है कि, इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया समेत तमाम देशों की ओर से पहले ही हमले की चेतावनी दे दी गई थी और अपने नागरिकों से कहा था कि वे एयरपोर्ट से दूर चले जाएं। दो बम धमाकों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई बच्चे भी हैं। हमले में महिलाओं, अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों और तालिबान के गार्ड समेत 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी रायटर ने हमले में चार अमेरिकी मैरीन कमांडो मारे जाने की जानकारी दी है।