प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने के. कामराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “महान श्री के. कामराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने राष्ट्रीय विकास और सामाजिक अधिकारिता के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और महिला अधिकारिता पर उनका जोर निरंतर भारत के लोगों को प्रेरित करता रहा है।”
Paying homage to the great Shri K. Kamaraj on his birth anniversary. He dedicated his life to national development and social empowerment. His emphasis on education, healthcare and women empowerment continue to inspire the people of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2021