भोपाल : कांग्रेस नेता के के मिश्रा का हाल ही में एक बयान सामने आया है। इस बयान में वह पिछड़ा वर्ग को लेकर कह रहे हैं। उन्होंने कहा है कि पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन असंवैधानिक है। वहीं ओबीसी आयोग कमलनाथ सरकार में ही गठित किया जा चुका था। उन्होंने कहा कि सीएम रहते हुए कमलनाथ ने जेपी धनोपिया को अध्यक्ष बनाया था।
ऐसे में हाई कोर्ट से भी धनोपिया को स्टे मिला हुआ है। वर्तमान में जेपी धनोपिया पिछड़ा वर्ग के आयोग अध्यक्ष है। इस लिए उन्होंने कहा है कि एक अध्यक्ष रहते हुए दूसरा अध्यक्ष नियुक्त करना असंवैधानिक है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में कांग्रेस सरकार के खिलाफ कंडक्ट ऑफ कोर्ट का केस करेगी।