Scindia in Gwalior: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में चुनाव की तैयारियों में अभी से ही राजनीतिक पार्टी के दिग्गज नेता जुट गए हैं। अब हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी ज्वाइन करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का बदला हुआ अंदाज देखने को मिला है, जहां उन्होंने प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए एक रेस्टोरेंट में आम जनता के साथ संवाद किया और बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लिया।
लंबे समय बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस तरह का बदला हुआ अंदाज लोगों को देखने को मिला है, जानकारी के लिए बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल क्षेत्र के प्रवास पर थे इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ संवाद किया कार्यक्रमों में शिरकत की काफिले से एक कार्यक्रम में जा रहे थे। ऐसे में उन्होंने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर रेस्टोरेंट में भ्रमण किया।
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एक बड़ा चेहरा है। ऐसे में उनका जनसंवाद करना आने वाले चुनाव की तैयारी समझा जा सकता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद से ही हमेशा चर्चाओं का विषय है।