ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव लड़ने से किया मना, ये खबर पूर्णतः आधार हीन और फर्जी: कार्यालय

RitikRajput
Published on:

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय ने आज सुबह एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उनके द्वारा चुनाव लड़ने से मना किया जाने वाली खबर पूर्णतः आधारहीन और फर्जी है। इस बयान के साथ ही, उन्होंने खबरों को तथ्यों और मान्यता से साबित कर दिया है कि वे चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होंगे और विभिन्न विधानसभाओं में प्रचार-प्रसार करेंगे।

यह बयान उनके कार्यालय द्वारा जारी किया गया है उसके बाद की मीटिंग के बारे में, जिसमें कोर कमेटी ने प्रत्याशियों के नामों की चर्चा की थी। इसके परे, वह अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंचकर चुनावी प्रचार करेंगे। उनके कार्यालय ने खबरों को आधारहीन और फर्जी बताते हुए खबरों की सच्चाई को स्पष्ट किया है।

ये है पूरा मामला

मामला कुछ ऐसा है राजधानी भोपाल में हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद कुछ मीडिया संस्थानों की ओर से खबर चलाई गई थी कि, बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा हुई। वहीं कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। वहीं अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंचकर प्रचार-प्रसार करेंगे। इधर, इस तरह की खबर वायरल होते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें इस तरह की खबर को आधारहीन और फर्जी बताया गया है।