केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना में किसानों की फसलें देखने पहुंचे। ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना जिलें के बेंहटाघाट के ओला प्रभावित क्षेत्र में फसल की समीक्षा करने गए थे। इस दौरान गुना की कई महिला किसान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लिपटकर रोने लगीं।
‘ढांढस रखिए, मैं मुआवजा दिलवाऊंगा’
महिलाओं को रोते देख केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘ढांढस रखिए। चिंता मत करो, मैं मुआवजा दिलवाऊंगा। मैंने सर्वे करा दिया है।’ सिंधिया ने काफी देर तक महिलाओं से बात की, इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी किसानों से भी चर्चा की। बता दें कि आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया आज बुधवार को गुना से अशोकनगर, फिर शिवपुरी जाएंगे।
‘कई शहरों और गाँवों में फसलों का जायजा लिया’
सिंधिया इस यात्रा की सहायता से प्रदेश में ओलावृष्टि की वजह से तों में हुए नुकसान का जायजा ले रहे है। इस वक़्त उनके साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद है। ख़ास बात यह है कि सिंधिया ने कुछ किसानों को मौके पर ही मदद मुहैया कराई है। उन्होंने गुना के कई शहरों और गाँवों में फसलों को देखा।
‘किसानों को दुख की घड़ी से गुजरना पड़ रहा’
सिंधिया ने कहा कि ‘गुना, ग्वालियर, मालवा और भोपाल संभाग के किसानों को दुख की घड़ी से गुजरना पड़ रहा है। सिंधिया परिवार मानता है कि पृथ्वी माता को पूजने वाला अगर कोई वर्ग या श्रेणी है, तो वो हमारे अन्नदाता हैं। अन्नदाताओं को मजबूत करना, सिंधिया परिवार की केवल जिम्मेदारी नहीं, धर्म भी है।’