ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान PM Modi की जमकर की तारीफ, बोले – प्रधानमंत्री मोदी शिव भगवान के जैसे…..’

anukrati_gattani
Published on:

मध्यप्रदेश पॉलिटिक्स का बड़ा चेहरा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कर्नाटक चुनाव के लिए इन दिनों बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस प्रचार के दौरान सिंधिया विपक्ष पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं। बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस बीते 70 साल में जो कर्नाटक में नहीं कर पाई वह हमारी पार्टी बीजेपी ने साढ़े 3 साल में बीजेपी ने कर के दिखाया है।

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सिंधिया बोले कि विपक्ष ने उनको हर तरह से अपमानित करने की कोशिश कर रहा है, पर बिल्कुल भगवान शिव के जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने इन गलत शब्दो को एक दम विष जैसे ही ग्रहण किया है।

Also Read- उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव में प्रत्याशी का लेटर हुआ वायरल, प्रचार में रशियन डांस करवाने की रखी मांग

प्रधानमंत्री से जुड़ी हुई विपक्ष की टिप्पणी और बयानों को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने सकारात्मक रूप दे दिया है। वहीं, सिंधिया ने आगे कहा कि देश का विकास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ही कर सकती है। कर्नाटक में ज्योतिरादित्य सिंधिया के इन तीखें तेवर से विपक्षी दलों ने यह समझ लिया है कि एमपी के चुनावों में मुकाबला जमकर होने वाला है।

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों चुनावी प्रचार हो या फिर विपक्ष पर निशाना साधना हो दोनों कार्यों में ही जमकर एक्टिव दिख रहे हैं। इससे पहले दिग्विजय सिंह की और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जमकर बयानबाजी देखने मिली है। सिंधिया और सिंह दोनों ने ही एक दूसरे पर जमकर निशाने साधे है। बता दें कि इनकी यह लड़ाई आज से नहीं बल्कि कई दशक पहले से है।