ज्योतिरादित्य सिंधिया की रेल्वे मंत्री से मुलाकात, इन तीन प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा

Ayushi
Updated on:
jyotiraditya sindhiya

ग्वालियर चंबल क्षेत्र में रेल्वे से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार दिनांक 4 मार्च को रेल्वे मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और चर्चा की। जिसके बाद आज उसी क्रम में रेल्वे के संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों के साथ इन तीन प्रोजेक्ट पर मुख्यरूप से विस्तृत चर्चा हुई।

इनमें बताया गया है कि ग्वालियर रेल्वे स्टेशन का विस्तार व विकास – जिसमें ग्वालियर के हेरिटिज आर्किटेक्चर को ध्यान मे रखते हुए अत्याधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध हों। ग्वालियर शहर में नैरोगेज लाइन को विकसित करके फूलबाग से मोतीझील स्टेशन तक एक टुरिस्ट ट्रेन के रूप चलाया जाये। ग्वालियर से श्योपुर व आगे कोटा ( राजस्थान ) तक ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट को कैसे शीघ्र समयबद्ध कार्यक्रम चलाकर कर पूर्ण किया जाए।

उपरोक्त विकास कार्यों की दृष्टि से आज की बैठक बहुत सुखद रही व अब अगली बैठक आगामी 20 मार्च को तय करके इन प्रोजेक्ट के कई मुद्दों को फ़ाइनल कर लिया जाएगा। जानकारी हो कि सिंधिया जी ने उपरोक्त विकास कार्यों को लेकर विगत दिनो रेल मंत्री जी को पत्र भी लिखे थे। उपरोक्त बैठकों में रेल्वे के बेहद सहयोगात्मक रवैया के लिए सिंधिया जी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल जी का आभार मना है।