भोपाल : राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर – चम्बल अंचल में तेजी से बढ़ रहे कोविड संक्रमण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और कोविड प्रभारी श्री प्रधुम्न सिंह तोमर से दूरभाष पर चर्चा करते हुए कहा कि ग्वालियर – चम्बल अंचल के कोविड संक्रमण मरीजों का वेहतर इलाज किये जाने के निर्देश दिए । राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के कोविड प्रभारी श्री प्रधुम्न सिंह तोमर से टेलीफोन से चर्चा करते हुए कहा की ग्वालियर – चम्बल अंचल में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कोई कमी नही आने दी जाएगी। सरकार अपने स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर रही है।
अंचल के गम्भीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की सुविधा मिले और घर पर रहकर इलाज करा रहे संक्रमितों को दवा की कोई कमी नही आने दी जाए। कोविड प्रभारी और ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आश्वस्त किया कि इलाज की व्यवस्था उनके निर्देश के अनुसार किया जा रहा है। इसके लिए निजी और सरकारी अस्पतालों में वेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए। गम्भीर मरीजों के लिए जेएएच के अन्य विभागों को भी कोविड मरीजो के लिए आरक्षित कराया जा रहा है । सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सम्बंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा की उन्होंने आग्रह किया कि ग्वालियर – चम्बल अंचल में ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवा व इंजेक्शन आपूर्ति निरन्तर की जाए ताकि इलाज के अभाव में किसी की जान न जाए।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आश्वस्त किया कि कोरोना से जंग हम जरूर जीतेंगे। गौरतलब है कि कोविड प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर ग्वालियर अंचल की जनता को कोविड संक्रमण से बचाव करने के लिए जन जागृति अभियान चला रहे है अपनी गाड़ी पर लगे माइक से दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी अपील कर रहे और अस्पतालों में वेड, आक्सीजन , इंजेक्शन की कमी न आये इसके लिए निरीक्षण कर रहे और प्रति दिन मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से कोविड मरीजों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अधिकारियों से बैठक और चर्चा कर रहे है ।