प्लाज्मा डोनेट कर संक्रमितों के इलाज की मदद के लिए सामने आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

Share on:

भोपाल: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी प्रयासों के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए सामने आए हैं। इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करने की पहल की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट किए। इस दौरान राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में अपनी सेहत और जान की सुरक्षा करना सभी की प्राथमिकता है। इसका दायित्व सिर्फ सरकार का नहीं हम सब का भी है। जो लोग इस महामारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं, वो इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की जान बचाने में मदद कर सकते हैं। जिस संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिये। प्लाज्मा डोनेट करने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के अन्य लोगों से भी इस तरह से आगे आकर कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद का आग्रह किया।