Jyeshtha Purnima 2023 Date: हिंदू धार्मिक शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि का काफी ज्यादा महत्व माना जाता हैं। वहीं आपको बता दें कि ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि इस बार 3 जून को पड़ रही है। पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी को पूरी तरह से समर्पित होती है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी विशेष पूजा करना खूब लाभ देता है। इसलिए पूर्णिमा तिथि की रात लोग मां लक्ष्मी की एक डैम अद्भुत और ख़ास पूजा करते हैं। इसी के साथ ही पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करते हैं, इससे घर परिवार में काफी ज्यादा सुख-समृद्धि आती है, एवं जातक की प्रत्येक मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहीं भगवान श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की असीम कृपा दृष्टि प्राप्त होती है। लिहाजन पूर्णिमा को मां लक्ष्मी की पूजा एवं उपाय अवश्य करें।
पूर्णिमा पर ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा
ज्येष्ठ माह पूर्णिमा तिथि के समय प्रातकाल पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान आदि करें। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करें। फिर संभव हों तो सफेद वस्त्र पहनें। इसके बाद भगवान श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें। इसके लिए एक चौकी पर भगवान श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। भगवान विष्णु को पूजा में पीले रंग के फूल, फल, हल्दी अर्पित करें। धूप, दीप करें। साथ ही प्रसाद में पीले और श्वेत रंग की मिठाई अथवा खीर का भोग लगाएं।
पूर्णिमा तिथि के उपाय
- पूर्णिमा तिथि की पूजा में मां लक्ष्मी को 11 कौड़ियां चढ़ाएं। कौड़ियों पर हल्दी या फिर आप चाहे तो हल्दी की गांठ भी चढ़ा सकते हैं। अब आप माता की विधिवत पूजा करें, आरती करें। अगले दिन इन कौड़ियों को लाल रंग के वस्त्र में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इससे सुख, समृद्धि और धन बढ़ता है।
- पूर्णिमा के दिन पूजा के समय अपने हाथ में लाल रंग का पुष्पलें और साथ ही साथ धन की देवी मां लक्ष्मी का ध्यान करें। साथ ही उनसे धन देने की विनती करें। फिर वे पुष्प लक्ष्मी माता के चरणों में अर्पित कर दें। अगले दिन ये फूल तिजोरी में रख दें।
- ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा को मां लक्ष्मी की पूजा में लाल रंग के वस्त्रों में सवा किलो साबुत अक्षत रख लें। ओम श्रीं श्रीये नम: मंत्र का जाप करें। बाद में अक्षत की पोटली बांधकर अपने घर की तिजोरी में रख दे इससे धन का आवागमन बना रहता हैं।