फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड पर भीड़ ने लिया उग्र रूप , पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Shivani Rathore
Published on:

फरीदाबाद: निकिता मर्डर मामले को लेकर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में महापंचायत बुलाई गई। जिस में सर्व समाज महापंचायत ने यह फैसला लिया की 21 वर्षीय निकिता की हत्या के जुर्म में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। रविवार को संपन्न हुई महापंचायत में शामिल हुई भीड़ ने अचानक उग्र रूप ले लिया जिसके के बाद भीड़ ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। भीड़ में शामिल हुए लोगो का कहना है कि निकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी तोसीफ और उसके अन्य सहतियो को जल्दी ही फांसी दी जाए।

रविवार को हुए इस चक्काजाम ने भीड़ इतनी उग्र हो गयी थी कि पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए लाठीचार्ज करनी पड़ी। पुलिस को बिलकुल भी आशंका नहीं थी कि महापंचायत के बाद हालत इतने बेकाबू हो जायेंगे। महापंचायत के बाद लोगो का हुजूम सडको पर आ गया और देखते ही देखते भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और फिर हाईवे में पहुच कर फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को जाम कर दिया है। पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करने की नौबत आ गई। बाद में पुलिस द्वारा पंचायत के कुछ वरिष्ठ लोगो से बात करके मामला शांत करवा और लोगो को हाईवे से वापस भेजा। इस पूरे मामले में पुलिस की यही कोशिश रही कि मामले को शांति ने खत्म किया जाए जिसके बाद में शहर का माहोल ख़राब न हो।

दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में
इस घटना को अंजाम देने के कुछ ही घंटो बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जिस के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया और कोर्ट से आदेश जारी हुआ कि उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाये। इसके पूर्व में पुलिस ने आरोपी को 2 दिन की रिमांड में लेकर वारदात में इस्तेमाल किया हुए हथियार एवं गाडी जब्त किये गए। साथ ही हथियार देने वाले वाले आरोपी अजरु को भी नूंह से गिरफ्तार किया गया।