जिस तरह शेर का शिकार करने के लिए भेड़ियों का झुंड एकत्रित होता है, उसी प्रकार पटना में विपक्षी एकत्रित हुए हैं लेकिन शिकार करना संभव नहीं – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

Deepak Meena
Published on:

इंदौर. जिस तरह एक शेर का शिकार करने के लिए भेड़िए झुंड में ईकट्ठा होते हैं उसी प्रकार पटना में भेड़ियों यानी विपक्ष का झुंड एकत्रित हुआ है लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि मोदी जी देश के हर नागरिक के दिलों में बसते हैं। देश की माता और बहनों का आशीर्वाद उनके साथ हैं। 2024 में हम फिर से मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे और देश का कल्याण करेंगे। यह बात केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंदौर में अभय प्रशाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस देश में वह दौर भी देखा है जब पिता की जेब में पैसे नहीं होते थे और मां घर में शौचालय बनाने के लिए अपनी अर्जी नहीं लगा पाती थी वही हमारे देश की बेटियां शोच के लिए रात के अंधेरे का इंतजार करती थी देश को अगर शौचालय देने का काम किया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। यह चीज हमारे मेनिफेस्टो में नहीं थी लेकिन फिर भी एक गरीब घर का बच्चा जानता था यह यातनाएं किस प्रकार की होती है इसलिए मोदी जी ने देश को ऐसी कई योजनाएं दी है।

इसी के साथ उन्होंने इंदौर के खानपान और यहां की स्वच्छता के बारे में सराहना की साथ ही उन्होंने कहा कि आज विदेश में भारत को अगर कोई इज्जत और उम्मीद की नजर से देखता है तो उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। इसी के साथ केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स आयोजित कॉन्क्लेव में प्रबुद्धजनों के समक्ष पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के अध्ययन पर तैयार की गयी रिपोर्ट “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ को जारी की। इस मौके पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक आकाश विजयवर्गीय, विधायक मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला और अन्य लोग मौजूद रहे।