ITC में आयोजित हुआ जूनियर टेनिस टूर्नामेंट, खेल प्रतिभाओं ने दिखाया दम

Ayushi
Published on:

इंदौर: मध्य प्रदेश टेनिस संघ के तत्वाधान में इंदौर टेनिस क्लब के द्वारा आयोजित की जा रही स्वर्गीय श्रीमती विद्या देवी कक्कड़ मेमोरियल ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के प्रणव कोराडे एवं सर्वेश झंवर बालक वर्ग से फ़ाइनल में प्रवेश किया। तथा मध्यप्रदेश की अमीषी शुक्ला का मुकाबला महाराष्ट्र की ऐश्वर्या जाधव से बालिका वर्ग -16 वर्ष आयु के फ़ाइनल में खेला जायेगा। स्पर्धा का समापन समारोह आकाश विजयवर्गीय,विधायक क्षेत्र क्रमांक-3 एवं जीतू पटवारी विधायक राऊ के मुख्य आथित्य में किया जायेगा।

शेष परिणाम इस प्रकार है –

बालक वर्ग 16 वर्ष आयु, एकल सेमीफाइनल

प्रणव कोराड़े (महारष्ट्र) विवि अविरल शर्मा (म.प्र.) 6-4 ,7-6
सर्वेश झंवर (महारष्ट्र) विवि प्रधुमन तोमर (महारष्ट्र) 3-6 ,6-0 ,6-3

बालिका वर्ग 16 वर्ष आयु एकल सेमीफाइनल

अमीषी शुक्ला (म.प्र.) विवि नैनिका रेड्डी (महारष्ट्र) – 6 -3 कनसिड
ऐश्वर्या जाधव (महारष्ट्र) विवि साराह पठान (गुजरात ) – 6-2 ,3-6,6-2

बालक वर्ग 16 वर्ष आयु, युगल सेमीफाइनल

अर्जुन अभयंकर – नील जोगलेकर विवि विवान विदासरिया – साव्य सोनी – 6-1 ,6-0
जायंश जैन -प्रणव कोराड़े विवि सर्वेश झंवर – प्रधुमन तोमर – 7-5, 2-6,10-6

बालिका वर्ग 16 वर्ष आयु, युगल सेमीफाइनल

अमीषी शुक्ला – पहल खराडकर विवि वेदिका श्रीधर – विभा खडका – 6-0 ,6-2
ऐश्वर्या जाधव – अन्या चौबे विवि भूमिका भल्ला – तसनीम तय्यबी – 6-0 ,6-0