जेपी नड्डा का विपक्ष पर निशाना, बोले- पीएम मोदी विरोध करते-करते राष्ट्र का विरोध करने लगी कांग्रेस

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 120 दिनों का देशव्यापी दौरा शुरू किया। इस दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने विपक्षी दलों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि, “मार्क्सवादी-लेनिनवादी विचारधारा ने बिहार को खून से सनी जमीन बना दिया था। ‘गुंडा राज’ ने उनके साथ हाथ मिला लिया. इसके बाद कांग्रेस उसमें शामिल हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए कांग्रेस ने धीरे-धीरे राष्ट्र का विरोध शुरू कर दिया है।”

नड्डा ने कहा कि, “उन्होंने अनुच्छेद 370 के हटाए जाने का विरोध किया। राहुल गांधी के तर्क के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र में गए। वहीं, पूर्व रक्षा मंत्री पी चिदंबरम कहते हैं कि वो दोबारा अनुच्छेद 370 को लाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि, इन सभी लोगों के एक साथ आ जाने के बावजूद, आपके आशीर्वाद से हम बिहार में विजेता बनकर सामने आए। यही बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत है।

उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने बिहार चुनाव जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी और अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन में लड़ा, जिसमें हम भी शामिल है। राज्य में एनडीए को पूर्व बहुमत हासिल हुआ। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एक बार से बिहार के मुख्यमंत्री बने।

बता दे कि, 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए देश के हर नुक्कड़ पर पार्टी मशीनरी को मजबूत करने के लिए, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 120 दिनों का देशव्यापी दौरे पर है। उन्होंने शुक्रवार को हरिद्वार के शांतिकुंज में देव संस्कृति विश्व विद्यालय का दौरा कर अपने 120 दिनों के राष्ट्रव्यापी दौरे की शुरुआत की।