बाबा ‘महाकाल’ की शरण में जेपी नड्डा, थोड़ी देर में CM मोहन यादव के साथ इंदौर होंगे रवाना, स्वागत की तैयारियां शुरू

Shivani Rathore
Published on:

JP Nadda In Indore: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार 3 अप्रैल यानी आज इंदौर-उज्जैन दौरे पर हैं। बता दे कि इंदौर पहुंचने के बाद जेपी नड्डा उज्जैन के सर्किट हाउस पर पहुंचे. उसके बाद बाबा महाकाल के दरबार में पत्नी और बेटे संग हाजिरी लगाईं. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे.

बताया जा रहा है कि बाबा महाकाल के दर्शन करने के पश्चात् जेपी नड्डा एक बार फिर इंदौर के लिए रवाना हो जायेंगे और दोपहर करीब दो बजे इंदौर पहुंच जाएंगे. हालांकि इंदौर से पहले वे राजस्थान के झालावाड़ में आमसभा को संबोधित करेंगे. उसके पश्चात् मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे।

जेपी नड्डा के इंदौर आने की ख़ुशी में भाजपा ने जोरो शोरो से उनके स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली है. उनके इंदौर आगमन पर बीजेपी उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी में है. वहीं एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा की अगुवाई कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की जाएगी. कैलाश विजयवर्गीय के साथ विधानसभा क्षेत्र एक के पार्टी पदाधिकारी और कई कार्यकर्ताओं के भी भारी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचने की सम्भावना है.

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर करेंगे चर्चा

जानकारी के लिए आपको बता दे कि जेपी नड्डा का इंदौर-उज्जैन दौरा कई मायनों में अहम् माना जा रहा है. क्योकि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जेपी नड्डा ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम और धार के जनप्रतिनिधियों और विशिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की जायेगी.