कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी लगातार अपनी पार्टी को मजबूत करते जा रही है। जिसके चलते आज यानि गुरुवार को अभिनेत्री पायल सरकार बीजेपी में शामिल हुई। पायल सरकार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया गया। आपको बता दे कि, पायल टॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने हाल के महीनों में मिर्च 3 और हेचही में काम किया है।
वहीं आज जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के मिशन सोनार बांग्ला का कैंपेन लॉन्च किया। मिशन के अंतर्गत करीब 2 करोड़ लोगों तक पहुंचा जाएगा और चुनावी घोषणा पत्र के लिए उनके सुझाव मांगे जाएंगे। कैंपेन लॉन्च करने के दौरान बंगाली एक्ट्रेस पायल को बीजेपी में ज्वाइन कराया गया।
West Bengal: Actor Payel Sarkar joins BJP, in Kolkata. State party chief Dilip Ghosh and national president JP Nadda also present. pic.twitter.com/dmzMLGpZoW
— ANI (@ANI) February 25, 2021
टॉलीवूड अभिनेत्री पायल सरकार ने साल 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही टेलीफिल्म्स में करना शुरू कर दिया था। पायल ने पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग बासु की हिंदी सीरियल जैसे- लव स्टोरी, वक्त और लेडिज स्पेशल में काम किया है। वह पॉपुलर बंगल मैग्जीन ‘उनिश कुरी’ के कवर पेज पर आ चुकी हैं। साल 2016 में वह फिल्म ‘जोमेर राजा दिलो बोर’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कलाकार अवॉर्ड् जीत चुकी हैं।