‘पनाश’ मिस एंड मिस्टर इंडिया ग्लैमर की दुनिया में यात्रा

Shivani Rathore
Updated on:

पनाश मिस एंड मिस्टर इंडिया ग्लेमर की दुनिया की यात्रा है। यह एक प्लेटफार्म है जो ड्युटी पेजेंट/ सोन्दर्य की जाति की राह को कांतिकारी बनाने को अग्रेषित है जो विश्व महसुस करता है। पनाश मिस एंड मिस्टर इंडिया प्रथम ड्युटी पेजेंट है जिन्हे आन लाइन डायरेक्ट किया गया है। मिस एंड मिस्टर इंडिया एक पेजेंट है जिसे पूर्णतः नॉन प्राफिट इवेंट के रूप में लांच किया गया है इसे भारतीय युवाओं में पाजिटिवीटी पर विस्तार करने हेतु लांच करने के उद्देश्य से लांच किया गया है। जो कि इस विनाशकारी समय में उत्तेजना व निराशा का सामना कर रहे है। इन्हें पुनः खुशी व आनन्द की भावना लाने के एकमात्र उद्देश्य से यह किया गया था।

पनाश मिस एंड मिस्टर इंडिया मिलाप फाउन्डेशन व एन.जी.ओ. उष्टा रे फाउण्डेशन के सहयोग से अधिकृत फण्ड कलेक्शन अभियान चलाकर सुदृढ सामाजिक काज को आधार दिया है पेजेंट के समापन पर एकत्र फण्ड की राशि अहमदाबाद में दान कर दी गई है इससे आक्सीजन कान्सनट्रेटर खरीदे जा सकें ताकि उसमें भर्ती मरीजो की जान बच सकें। पनाश मिस एंड मिस्टर इंडिया 2021 जो कि पूर्णतः नॉन प्राफिट इवेंट है। पेजेंट में किसी भी स्टेज पर प्रतिभागीयों से कोई भी पार्टीसिपेशन फीसव पेजेंट ट्रेनिंग फीस नहीं ली गई । समस्त विजेताओ को प्राइस मनी व स्कालरशीप के रुप में 3 लाख रुपये से अधिक की राशि दी गई है।

प्रेरक भारती पुरुष एवं महिलाओं के आकर्षण, लालित्य, बुद्धि एवं विनय को सम्मानित करने की दृष्टि से व विश्व के चारो और भारतीय स्टेण्डर्ड का वेंचमार्क स्थापित करने हेतु 5-6 ग्रुप ने शुरुआत करी। पनाश मिस एंड मिस्टर इंडिया ने प्रतिभागीयों को अपने व्यक्तित्व निखारने, वृद्धि करने व अनुभव के क्षितिज का का विस्तार एवं समृद्ध करने हेतु लाइफ टाइम घटनाओ का अनुभव अर्पित किया जो इन युवाओ ने कभी भी पेजेंट में सहभागिता के पूर्व कभी नही पाया था। पेंजेट 30 अप्रैल 2021 को सफलता पूर्वक इस विजन के साथ लांच हुआ।”आओ, मुस्कुराहट से इस महामारी का सामना करें” पेजेंट की लांचिग के बाद युवाओ में एक खुशी प्रसन्नता स्वप्न एवं साहस की त्वरित नई धारा उत्पन्न हुई। देश के युवाओ को इस यात्रा का हिस्सा बनने की उमंग है। पूरे देश में 5000 प्रतिभागीयों ने रजिस्ट्रेशन कराकर आडिशन राउंड में प्रस्तुति दी।

पुरे देश के शॉट लिस्टेड 240 सेमी फायनलिस्ट जैसे जम्मु कश्मीर, हरियाणा, केरला व पांडिचेरी, गुजरात से गोवा, सिक्कीम से उड़िसा, अण्डमान निकोबार आइलैंड से आगर हवेली तक के लोगो ने सेगमेंट में 7 दिवसीय संघन प्रशिक्षण लिया, जैसे ग्रुमिंग, रेम्प-वॉक मेकट, व स्टाइलिंग एवं हेल्थ न्युट्रीशन, फिटनेस, फोटो शुट मेंटलहेल्प एवं प्रेरक वार्तालाप। व्यवसायिक विशेषज्ञो से इस प्रकार का गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रतिस्पर्धीयो ने सेमी फायनल राउण्ड में काम्पीट किया। सेमी फायनल से 80 प्री फायनल उमरे और उन्होने सर्वोतकृष्ट टेलेंट, प्री फायनल टेलेंट, राउंड में दर्शाइ, परिणाम स्वरुप सेशनेल टाप 40 फायनलिस्ट में उनका चयन हो गया।

आडिशन से सेमी फायनल से प्रशिक्षण तक प्री-फायनल व ग्रेड फायनल हेतु पूरे देश के हजारो युवाओ ने टच करके इस यात्रा के जरिये अपनी कलात्मक धार अंकित की है। यह रोमांचक ग्रेड फायनल इवेंट यु-टुब, फेसबुक . इंस्टाग्राम पर 6 जुन 2021 को लाइव स्ट्रीम लाइन हुई। मशहूर हस्तियां जैसे खुशबु सेवक, पनाश पेजेंट डायरेक्टर- विनर मिससे इंडिया वर्ल्ड वाइड साउथ एवं मिसेस वर्ल्ड व्युटीफुल) श्री पार्थिव पटेल पूर्व इंडियन किकेटर टीम मेम्बर) श्री तन्मय श्रीवास्तव, भूतपूर्व भारतीय किकेटर, मिस आरुषी चावला, एम.पी.बी. रुडिस ग्लोरी एंड सोशल इनफ्युरेंसर, मिस सायना संसारा (दादा साहब फालके अवार्ड विनर एवं मिस इंडिया यु.एन. इनवेस्डर एवं केप्न अनिता मुस कमांडर विथ एयर इंडिया जिसने वन्दे भारत मिशन के लिये उडान भरी) ये सब जुरी पेनल का एवं प्रमुख अतिथियो का हिस्सा थे जिन्होने इवेंट की शोभा बड़ाई। पनाश मिस एंड मिस्टर इंडिया 2021 विनर टाइटल का ताज मिसयाना अवारी (गुजरात को मिला व) पनाश मिस्टर इंडिया विनर टाइटल श्री राजीव खत्री (म.प्र.) को मिला।

पनाश मिस इंडिया का रनर-अप श्री मुकुल शर्मा (राजस्थान ने हासिल किया) मिस इंडिया 2021 पनाश का सेंकण्ड रनर अप ताज मिस तन्या गर्ग, कनार्टक को पहनाया गया एवं पनाश एवं मिस्टर इंडिया 2021 का सेकण्ड रनर श्री सिदार्थ (गुजरात को पहनाया गया।)  इसके अलावा 6 विजेता टाइटल, कुल 30 टाइटल पेजेंट के अनेको सेगमेंट की उत्कृष्टता हेतु काउन व अवार्ड किये गये। पनाश मिस एंड मिस्टर इंडिया 2021 के काउन व अवार्ड विजेताओ में प्रत्येक को 50000 रुपये की नगद राशि दी गई। पनाश मिस एंड मिस्टर इंडिया 2021 के रनर अप है। प्रत्येक को उनसे 30000 की नगद राशि दी गई मिस एंड मिस्टर इंडिया 2021 सेकंड रनर अप में प्रत्येक को 15000 की नगद राशि की पात्रता मिली। यह यात्रा जो एक्सपोजर से भरी हुई शिक्षा दायक होकर फायनलिस्टो के अत्यधिक ग्लेमर्स रुप बनाते हुए सचांलन 13 जून 2021 को रोमांचक ग्रेड फायनल विजेताओ की साख पोशी के रुप में किया गया जो अपने आप में अनूठा युटुव पर पेजेंट काउनिंग की सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग की गई व समारोह में विजेतओ व सब टाइटल विजेताओ की ताज पोशी लाइव रुप में उनके परिवार द्वारा की गई।
www.panacheacadamy.com
Toll Free 9555-100-666