जोरहाट रैली: प्रियंका ने पूछा “कभी चाय के बागान में गए PM मोदी हैं?

Share on:

असम: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसे लेकर सभी पार्टियां ने जीत के लिए अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है। ऐसे में पश्चिम बंगाल के बाद असम एक ऐसा राज्य है जहां इस चुनाव को लेकर सियासी जंग छिड़ चुकी है जिसके लिए कल असम में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था इस के बाद आज कांग्रेस की राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गाँधी ने आज असम में चुनावी प्रचार की कमान संभाली है।

बता दें कि आज प्रियंका गांधी ने असम विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के लिए एक रैली को संबोधन के दौरान असम में अपनी सरकार की जीत का विश्वास जताया है, और मिडिया से चर्चा के दौरान कहा है कि हम बहुत ही ठोस लड़ाई दे रहे हैं, और हमेशा बीजेपी का प्रयास ध्रुवीकरण करने का है, जबकि कांग्रेस का प्रयास असम का विकास करने का है, और इस बार असम में विकास हेतु हमारी जीत के लिए असम के लोगों की जरुरत है। साथ ही इस उन्होंने असम की संस्कृति और मजबूत करने की बात भी कही है।

आज असम में चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस ने जोरहाट में एक रैली का आयोजन किया था और इस रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर अपना निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि-“वे कहते हैं कि 22 साल की बच्ची ने ट्वीट किया और कांग्रेस ने टूलकिट का समर्थन किया जिसने भारत की चाय पर हमला किया।” साथ ही उन्होंने कल पीएम मोदी के बयान को को छोटा बताते हुए कहा कि ‘जब सरकार ने 22 साल की लड़की को कोई ट्वीट करने के लिए गिरफ्तार किया गया तब पीएम मोदी कहा थे? इतना ही नहीं असम में जब हर साल बाढ़ की वजह से विरोध प्रदर्शन होते थे, पत्थरबाजी होती थी उस समय पीएम मोदी कहा थे। साथ ही प्रियंका गांधी ने पीएम से सवाल करते हुए पूछा कि असम को लेकर जो भी पीएम मोदी ने कल बातें कही थी, क्या प्रधानमंत्री कभी चाय के बागान में गए हैं?