सुप्रीम कोर्ट से असम पुलिस को झटका, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को मिली जमानत

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज फ्लाइट में चढ़ने से रोकने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया था। जानकारी के लोए आपको बता दे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के मामले में असम पुलिस ने ये गिरफ़्तारी की थी। अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पवन खेड़ा का पहले मेडिकल कराया गया फिर उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेश किया, जहां कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत मिल गई है। आगे खेड़ा को रेगुलर बेल के लिए अर्जी देनी होगी। फिलहाल मंगलवार तक कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तारी से राहत रहेगी।

Also Read – Breaking News: इंदौर के देवगुराडिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि हम सभी FIR को एक साथ क्लब कर एक राज्य में निर्धारित कर रहे हैं, ताकि एक ही राज्य के हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई हो। पवन खेड़ा की ओर से मनु सिंघवी ने उनकी पैरवी की। उन्होंने सुनवाई के दौरान कोर्ट में खेड़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की मांग की।