अमेरिका में नई सरकार बन गई है। बीते दिन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप ने जो बाइडेन ने शपथ ग्रहण कर ली है। उनके साथ भी कमला हरिस जो की मूल रूप से भारतीय है उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के साथ ही एक नया इतिहास लिख दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन काफी एक्टिव मोड में दिखे, उन्होंने ने सत्ता संभालते ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों को पलट दिया। जो बाइडेन से जैसे उम्मीद लोग रख रहे थे उन्होंने ठीक वैसा ही किया। जो बाइडेन ने शपथ लेने के बाद ही सीधे ओवल ऑफिस में कामकाज संभाला और एक्शन में आ गए।
जो बाइडेन ने राष्ट्रपति के रूप में पहले ही दिन ऐसे कई बड़े फैसले लिए है, जिनकी डिमांड अमेरिका में काफी लम्बे अरसे से चल रही थी। उन्होंने वाले ही दिन अपने चुनाव कैंपेन के दौरान किये गए कई वादे को पूरा करते हुए बड़े फैसले लिए गए।
यह है बड़े फैसले
- कोरोना महामारी को कंट्रोल करने के लिए फैसला, मास्क जरूरी।
- आम लोगों को बड़े स्तर पर आर्थिक मदद देने का ऐलान।
- क्लाइमेट चेंज के मसले पर अमेरिका की वापसी।
- अमेरिका में नस्लभेद खत्म करने के लिए उठाया बड़ा कदम।
- WHO से अलग होने वाले फैसले को रोका।
- बॉर्डर पर दीवार बनाने के फैसले को रोका, फंडिंग भी रोक दी ।
- ट्रंप प्रशासन द्वारा जिन मुस्लिम देशों में बैन लगाया था, उसे वापस लिया ।