Jodhpur: चूहों ने कुतर डालें 4 मरीजों के पैर, सामने आई CM अशोक गहलोत के गृह नगर में सरकारी अस्पताल की लापरवाही

bhawna_ghamasan
Published on:

राजस्थान के सरकारी अस्पतालों की लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले के सबसे बड़े अस्पताल मथुरा दास माथुर अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल दिन पर दिन खुलती जा रही है। यह मानसिक रोग विभाग की वार्ड में चार मरीजों के पैरों को चूहे ने कुतर डाला। इससे पहले भी ऐसी शिकायती आती रही है। इस बार भी मामले को रफा दफा किया जा रहा था। लेकिन बात बाहर आ गई यह मामला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर का है।

जोधपुर जिले में चूहा की दौड़ सिर्फ अनाज की मंदिरों तक ही नहीं रही यह दौर सरकारी अस्पताल तक पहुंच गई है मामला राजस्थान के जोधपुर शहर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल का हैं। इस अस्पताल में हर रोज नहीं मंजिलें बन रही है हॉस्पिटल का विकास तो दिन पर दिन होता जा रहा है लेकिन मरीजों की व्यवस्थाएं बिगड़ती ही जा रही है।

सफाई के लिए हर महीने हजारों रूपये खर्च करता हैं अस्पताल

चूहों ने मरीजों को कुतर डाला। इस बात की शिकायत जब डॉक्टर से की गई तो उन्होंने साफ कह दिया की साफ सफाई करवाएंगे। बता दें, कि इस अस्पताल के वार्ड में कीट और चूहा से मुक्त करवाने के लिए अस्पताल प्रशासन हर महीने 27000 रुपए एक एजेंसी को देता है। लेकिन एजेंसी के लापरवाही के चलते मरीज चूहे का शिकार हो गए। पहले से मानसिक रोगी और अब प्लेग जैसी बीमारी की चपेट में आने जैसे संभावना पैदा हो गई है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई करने की बात कही है।

वार्ड के पास ही सीवर का गंदा पानी

जैसे ही यह यह खबर जिले में फैली तो प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। जल्दी जल्दी में जिला परिषद सीईओ अभिषेक सुराणा मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के मनोज चिकित्सा वार्ड का निरीक्षण किया हालांकि उनके आने का अंदेशा पहले से था। इसलिए अस्पताल प्रशासन ने वार्ड की सफाई करवा डाली। लेकिन वार्ड में फैली बदबू यहां की व्यवस्थाओं की गवाही साफ-साफ दे रही थी। वार्ड के पास ही अस्पताल परिसर में पसरा सीवरेज का गंदा पानी एकत्रित हुआ नजर आ रहा था। उसको लेकर तर्क यह दिया गया कि सीवरेज लाइन पुरानी हो चुकी है जल्द नई सीवरेज लाइन डाली जाएगी।