10वीं, 12वीं पास के लिए सैनिक स्कूल में नौकरियां, इतना है इन पदों का वेतन

Share on:

सैनिक स्कूल, भुवनेश्वर ने हाल ही में आर्ट मास्टर और वार्ड बॉय सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। बताया जा रहा है कि सैनिक स्कूल में नौकरी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भर्ती विज्ञापन जारी होने से 21 दिन तक है। ये भर्ती विज्ञापन 16 से 22 अक्टूबर के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है। खास बात ये है कि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। अगर कोरोना की वजह से स्कूल के कामकाज में बाधा नहीं पहुंचती है तो कॉन्ट्रैक्ट 23 अगस्त 2022 तक के लिए होगा।

जानकारी के मुताबिक, सैनिक स्कूल, भुवनेश्वर में निकली भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन यानी पोस्ट के जरिए करना है। आवेदन फॉर्म सैनिक स्कूल भुवनेश्वर की वेबसाइट sainikschoolbhubaneswar.org/ से डाउनलोड करने के बाद भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजना है। आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, पोस्ट- सैनिक स्कूल, जिला खुर्दा, ओडिशा-751005, लेकिन आवेदन शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए जमा करनी है। डिमांड ड्रॉफ्ट आवेदन फॉर्म के साथ ही भेजना है। यह प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल भुवनेश्वर के फेवर में बना होना चाहिए।

वैकेंसी का डिटेल –

आर्ट मास्टर- 01
वार्ड बॉय- 05
पार्ट टाइम मेडिकल ऑफिसर- 01
हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर-01
बैंड मास्टर- 01
लोअर डिवीजन क्लर्क- 01

इतनी मिलेगी सैलरी –

आर्ट मास्टर- 35000/-
वार्ड बॉय- 20000/-
पार्ट टाइम मेडिकल ऑफिसर- 40000/-
हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर-16000/-
बैंड मास्टर- 20000/-
लोअर डिवीजन क्लर्क-19900-63200/-

शैक्षिक योग्यता

आर्ट मास्टर-फाइन आर्ट में मास्टर की डिग्री (पेंटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ) या 12वीं पास होने के साथ फाइन आर्ट, पेंटिंग, ड्राइंग में से किसी एक में पांच साल का फुल टाइम या सात साल का पार्ट टाइम डिप्लोमा

वार्ड बॉय- 10वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में बातचीत करने में सक्षम

पार्ट टाइम मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए

हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर-12वीं पास होने के साथ हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर का अनुभव

बैंड मास्टर-बैंड मास्टर/बैंड मेजर/ड्रम मेजर का कोर्स किया होना चाहिए

लोअर डिवीजन क्लर्क-10वीं पास होने के साथ कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग स्पीड