Job Opportunity: सेना के ट्रेनिंग मुख्यालय में ये पद है खाली, तुरंत करे आवेदन

Akanksha
Published on:
AAI Recruitment 2021

नई दिल्ली। भारतीय सेना के शिमला ट्रेनिंग कमांड शिमला मुख्यालय ने लोअर डिवीजन क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती निकली है। आपको बता दें कि, इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2021 है। नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लर्क पद के लिए कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. जबकि एमटीएस पद के लिए 10वीं पास योग्यता मांगी गई है।

ALSO READ: झाबुआ के लोगों को CM की सौगात, गरीब ट्राइबल की जिंदगी बदलने का अभियान शुरू

जानकारी के लिए बता दें कि, इन दोनो पदों के लिए आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियामानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। क्लर्क और एमटीएस पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल
लोअर डिवीजन क्लर्क- 02 पद, सामान्य वर्ग- 01, ओबीसी- 01
एमटीएस- 02 पद, समान्य वर्ग- 02

Job Opportunity: सेना के ट्रेनिंग मुख्यालय में ये पद है खाली, तुरंत करे आवेदन
Job Opportunity: सेना के ट्रेनिंग मुख्यालय में ये पद है खाली, तुरंत करे आवेदन

सैलरी-

 

लोअर डिवीजन क्लर्क- 19990- 63200/-रुपये प्रति माह
एमटीएस- 18000-56900/- रुपये प्रति माह

आवेदन पत्र भेजने का पता- इस्टेबलिशमेंट ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच, हेडक्वॉर्टर, एआरटीआरएसी, शिमला- 171003 (हिमाचल प्रदेश). आवेदन समान्य डाक या स्पीडपोस्ट के जरिए ही करना है. हाथ से जमा नहीं किया जा सकता