जल्द खुल रहा है JNU कैंपस, स्टूडेंट को होना होंगे 7 दिन के लिए क्वारंटाइन

Ayushi
Published on:

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बीच अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय खुलने जा रहा है। ये कॉलेज 21 दिसम्बर से खुल जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, छात्रों के लिए 21 दिसम्बर से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को खोला जा रहा है। लेकिन कुछ शर्तों के साथ इसे खोल जा रहा है । बात दे, यहां दिल्ली से बाहर के आने वाले छात्र छात्राओं को 7 दिन तक खुद को सेल्फ क्वारंटाइन होना होगा। क्योंकि कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है। वहीं ठंड ने भी अपना कहर जमा रखा है।

दिल्ली में हाल ही न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। ऐसे में छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी खोलना एक बड़ी बात है। लेकिन अब धीरे धीरे सभी यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। क्योंकि स्कूल और यूनिवर्सिटी को बंद हुए करीब 9 महीने होने आए है ऐसे में बच्चों का भी भारी नुकसान पढ़ाई को लेकर हो रहा है। वहीं यूनिवर्सिटी ओपन होने कि बात करें तो इसकी जानकारी एएनआई द्वारा ट्विटर के माध्यम से दी गई है।

इस ट्वीट में लिखा है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को छात्रों के लिए परिसर को फिर से 21 दिसम्बर से खोल जा रहा है। सभी छात्रों को बाहरी दिल्ली से दिल्ली आने और विश्वविद्यालय में शामिल होने से पहले सात दिनों के आत्मग्लानि से गुजरना पड़ता है: जेएनयू

वहीं दिल्ली सर्दी के सितम के साथ कोरोना की मार भी झेल रही है। दरअसल, दिल्ली में कोरोना की रफ्तार परेशानी का सबब बन सकती है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,418 नए मामले सामने आए है। वहीं 37 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 12 हजार के करीब पहुंच गए है।