Independence Day पर JNU में हमले की धमकी, 2 गिरफ्तार

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में घुसकर हमला करने की धमकी दी थी गई। दरअसल यह धमकी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी गई थी। जिसके बाद अब धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई JNU की तरफ से मिली कुछ शिकायतों के बाद लिया। ये शिकायत कुछ छात्रों और फिर JNU छात्र संघ ने अलग से दी थी। आरोप था कि एक महाकाल यूथ ब्रिगेड के नाम से पेज है, जिसने एक वीडियो शेयर करके JNU पर 15 अगस्त को हमला करने की धमकी दी है।

आपको बता दें कि, 14 अगस्त को रात 1 बजकर 51 मिनट पर जेएनयू के छात्रों ने पुलिस को पीसीआर कॉल करके इसकी शिकायत दी थी। वहीं पुलिस ने जानकारी मिलते ही सादी वर्दी में जेएनयू गेट पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया था। इसके बाद जेएनयू छात्र संघ ने वसंत कुंज थाने में भी वीडियो की शिकायत दी थी। साथ ही पुलिस को वह धमकी भरा वीडियो भी छात्र संघ ने अपनी शिकायत में दिया था।

पुलिस ने वीडियो फुटेज और शिकायत मिलने के बाद आइपीसी की धारा 153A, 295A, 505, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की और 2 आरोपी विकास सहरावत और राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया। राजा ने ही धमकी भरा वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था, हालांकि फिलहाल आगे जांच जारी है।