J&K: पुलवामा में आतंकियों की गोलीबारी, BJP नेता की हुई मौत

Mohit
Published on:
Two terrorists killed in pulwama

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बुधवार रात आतंकवादियों ने बीजेपी के एक पार्षद को गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी पार्षद राकेश पंडित पर यह हमला उस समय हुआ, जब वे बिना सुरक्षा के दोस्त से मिलने जा रहे थे. उनके साथ सुरक्षा के लिए 2 पर्सनल सेक्युरिटी ऑफिसर्स भी तैनात किए गए थे. हालांकि, घटना के समय यह दोनों सुरक्षागार्ड उनके साथ नहीं थे. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की निंदा की.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीन आतंकियों के समूह ने रात करीब 10:15 बजे राकेश पंडित पर अंधाधुंध गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. आतंकियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार,आतंकियों की गोलीबारी में राकेश के मित्र की बेटी भी घायल हुई है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन कर वह बिना सुरक्षा के दक्षिण कश्मीर स्थित अपने पैतृक गांव चले गए.