J&K: श्रीनगर पुलिस पर आतंकियों ने किया हमला, कई जवान घायल

Mohit
Published on:
Indian army in jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां श्रीनगर में आतंकवादियों ने रविवार को पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. पुराने श्रीनगर के खानयार इलाके में हुए इस हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर अरशद को कई गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाया. हमला करने फौरन बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

मालूम हो कि पिछले लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं. कभी स्थानीय नेताओं को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर देते हैं तो कभी सेना और पुलिस के जवानों पर अटैक करते हैं. जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ आतंकियों को सामना कर मौत के घाट उतारने में लगे हुए हैं.