J&K: ISIS मॉड्यूल मामले में NIA की छापेमारी, दस ठिकानों पर की रेड

Share on:

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ISIS मॉड्यूल और टेरर फंडिंग के मामले में आज यानी रविवार को RAW और IB के साथ NIA ने करीब दस ठिकानों पर छापेमारी की है. साथ ही कई अन्य लोगों से पूछताछ भी की गई है. जानकारी के अनुसार, ISIS के टेरर मैगजीन को लेकर यह छापेमारी की गई है.

मंथली मैगजीन में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव के बारे में कवर किया जाता है. ऐसा माना जा रहा था कि यह मैगजीन अफगानिस्तान से प्रकाशित होती थी लेकिन जांच में पता चला कि इसका प्रकाशन आईएस से संबंधित जम्मू-कश्मीर/दिल्ली की टीम करती है. अब जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें अनंतनाग, श्रीनगर, बारामुला, अवंतीपोरा शामिल हैं. दक्षिणी कश्मीर से जीशान अमीन, तनवीर, उमर अहमद और आरिफ खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.