अमेरिका में अब लगेगा वैक्सीन का तीसरा डोज, हाई रिस्क मरीजों के लिए FDA ने दी मंजूरी

Mohit
Published on:

नईयॉर्क: अमेरिका में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अब यहां हाई रिस्क ग्रुप में आने वाले मरीजों को वैक्सीन की तीसरी डोज़ दी जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाई रिस्क मरीजों को उन श्रेणी में गिना जाता है जो पहले से काफी गंभीर बिमारियों से पीड़ित हैं और जिनकी इम्युनिटी कमजोर है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐलान गुरुवार देर रात यूएस फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की तरफ से किया गया. दुनिया भर में डेल्टा वेरिएंट के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना की एक और बड़ी लहर की आशंका जताई जा रही है. इज़रायल और जर्मनी जैसे देशों में पहले से ही हाई रिस्क मरीजों को वैक्सीन की तीसरी डोज़ दी जा चुकी है. अब अमेरिका में फाइज़र और मॉर्डना वैक्सीन की तीसरी डोज़ लोगों को लगाई जाएगी. इस वैक्सीन के दो डोज़ के बीच का अंतर चार हफ्तों का रखा जाता है.