J&K: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में मारे गए जैश के तीन आतंकी

Mohit
Published on:

जम्मू-कश्मी के पुलवामा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, शनिवार को सुरक्षाबालों ने आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक एसएलआर और अन्य जंगी सामान बरामद किया गया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल में जंगल के ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल मुठभेड़ जारी है और इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है.